कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनसामान्य को किसी तरह का दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चावल, आटा, सब्जी, दूध ,फल, दवाई एवं अन्य जरूरी वस्तुएं जनसामान्य को समय से मिले। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें आप जनसामान्य से विनम्र निवेदन है कि इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलने। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी। घर-घर तक दूध की सप्लाई करने वाले ग्वाले एवं ठेले पर फल एवं सब्जी के विक्रेता उपरोक्त समयावधि के मध्य अपने निर्धारित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस की समस्या के दृष्टिगत जनपद में दिनांक 14.
किसी भी जनसामान्य को दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को हो उपलब्ध : डीएम