लॉकडाउन-किराना दवाई व सब्जी खरीदने सड़क पर निकल रहे लोग

तेन्दूखेड़ा। कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है तेन्दूखेड़ा में इस बीच आवश्यक सामग्री की खरीदी के लिए सुबह 12बजे से दोपहर 5 बजे तक की छूट दी है जिसके चलते लोग सड़क पर निकल रहे हैं किराना सब्जी और मेडिकल दुकानों पर भीड़ है जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के पॉजीटिव प्रदेश में निकल रहे है जबलपुर इंदौर भोपाल उज्जैन ग्वालियर शिवपुरी में केस सामने आ चुके हैं जिसके बाद जिला प्रशासन दमोह काफी अलर्ट हो गया है देश के प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन किया है जिले के साथ तेन्दूखेड़ा में लॉकडाउन के चलते सभी को घर में रहने की सलाह दी जा रही है बेवजह घर से ना निकलने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोगों को अत्यावश्यक सामग्री की खरीदी के लिए छूट दी गई है किराना सब्जी फल 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाजार में उपलब्ध रहेगा लॉकडाउन में लोग निकल रहे हैं तेन्दूखेड़ा नगर में लॉकडाउन के बीच 12 बजे से 3 बजे तक सामग्री खरीदी के लिए लोग आ रहे हैं दुकानों में बढ़ रही भीड़: सब्जी बाजार किराना दुकान दवाई दुकान पर लोगों की भीड़ जा रही है लोगों को यह जानकारी है कि अत्यावश्यक सेवाओं में छूट है इसके बाद भी लोग आवाजाही कर रहे हैं किराना सब्जी दवाई लोग घर में रख रहे हैं किराना का स्टाक बनाया रहे हैं इन दुकानों पर भीड़ कम नहीं हो रही है पुलिस ने किया सावधान: पुलिस के द्वारा लोगो को लगातार लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा गया है सड़क पर निकलने वालो से कारण पूछा जा रहा है जिसमें अधिकांश लोग अत्यावश्यक सामग्री क्रय करने की बात करते हैं जिससे पुलिस 12 बजे से बजे तक सख्ती नहीं कर पा रही है शाम के बाद पुलिस बाहर निकलने वालों को उन्हें समझाते है कि सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना पर जंग जीती जा सकती है सोशल डिस्टेंसिंग की बनाई व्यवस्था: महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तेन्दूखेड़ा नगर में सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा बनाई गई है हर किराना दुकान सब्जी दुकान और दवा दुकान के सामने गोलाकार निशान बनाये है जिससे खरीददारी करते समय लोग खड़े होकर एक दूसरे दूर खड़े होकर सामग्री क्रय कर सुरक्षित रहे अब इसके लिए जागरूकता जरुरी है कि सब इसका पालन करें जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है यानि एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति से दूरी करीब 1 मीटर होना चाहिये जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम की जा सकें जरूरत की सामग्री क्रय करने जा रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाह बरत रहे हैं इसको देखते हुए नगर परिषद तेन्दूखेड़ा के द्वारा तेन्दूखेड़ा के सब्जी मार्किट दवा दुकान और किराना दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था बनाई है यहां एक मीटर दूरी पर गोलाकार बनाये गये है जिसमें खड़े होकर लोग जरुरत की सामग्री क्रय करें